8वीं की छात्रा की स्कूल में मौत : कंपकंपाती ठंड में स्कूल ड्रेस पर गर्म कपड़े पहनने पर लगाया था रोक, स्कूली छात्रा की क्लास रूम में हार्ट अटैक से मौत

राजकोट। गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाली खबर है। 8वीं की छात्रा की स्कूल में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल, राज्य सरकार की तरफ से स्कूल प्रशासन से मामले का रिपोर्ट मांगी गई है। छात्रा का नाम रिया बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राजकोट के जसाणी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली रिया अचानक ही पढ़ाई करते बेंच पर गिर गई। छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ठंड की वजह से छात्रा को हार्ट अटैक आया है। उनकी बेटी को तुरंत ट्रीटमेंट न मिलने की वजह से मौत हुई है।

जिला शिक्षा अधिकारी बी एस कैला ने इस घटना को देखते हुए स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्कूलों को सुबह 8 बजे के बाद शुरू करने और छात्रों को शॉल और मफलर, जैकेट आदि पहनने की अनुमति देने का निर्देश दिया है। यह 21 जनवरी तक लागू रहेगा और इसे 27 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है। मृतका छात्रा के परिजनों का दावा है कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई। इतना ही नहीं परिजनों ने स्कूल प्रशासन को छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल यूनीफॉर्म के नाम पर सिर्फ एक समान्य स्वेटर पहनने की अनुमति दी थी।

CBI के 7000 केस कोर्ट में हैं पेंडिंग, कई केस तो 10-10 साल से ज्यादा पुराने, रिपोर्ट में आंकड़ों का हुआ खुलासा

Related Articles

close