अच्छी खबर : झारखंड में अब सरकारी शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन छुट्टी, शिक्षा विभाग ने लीव के लिए की नई प्रणाली शुरु

रांची । झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें छुट्टी के लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही शिक्षकों को ऑनलाइन ऑनलाइन अवकाश मिलेगा। इसका ट्रायल विभाग ने शुरू कर दिया है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सुधार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक विभाग ने शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए ऑनलाइन लीव मैनेजमेंट यूनिट छुट्टी लेने संबंधित प्रणाली प्रयोग के तौर पर शुरू किया है। इस प्रणाली के ट्रायल के लिए अग्रणी जिला पायलट डिस्ट्रिक्ट खूंटी को चुना गया है। शिक्षकों को अपने स्तर से अप्लाई लीव में जाकर प्रयोग के तौर पर सत्यापन करने को कहा गया है। यह अवस्था ट्रायल के लिए बनाया गया है। इसका प्रयोग सफल होने के बाद भी शिक्षकों के अवकाश की गणना नहीं की जाएगी, उसका कोई लेखा-जोखा भी नहीं किया जाएगा।

शिक्षकों से कहा गया है कि यदि इस प्रणाली में किसी तरह का कुछ तकनीकी व्यवधान होता है तो अपनी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति होने पर अवश्यकता पड़ने पर इसे संशोधित किया जाएगा। शिक्षकों को बताया गया है कि गूगल में ए विद्यावाहिनी में जाकर टीचर आईडी लॉगइन करना है। इसके बाद साइड में तीन लाइन को टच करने के बाद छुट्टी का ऑप्शन आ जाएगा उसके आधार पर आगे बढ़ सकते हैं।

IPS Transfer: बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, कई जिलों के SP बदले

Related Articles

close