LIC Pension Plan: LIC की इस स्कीम में करें एक बार निवेश, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये डिटेल

रांची। रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों की आय का जरिया खत्म हो जाता है, लेकिन आम जीवन के खर्चे आपका बोझ बढ़ा देते हैं. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC तरह-तरह के कई पेंशन प्लान लेकर आता रहता है. LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (LIC New Jeevan Shanti Scheme)

एक एन्युटी प्लान है, यानी इसे लेते समय आपकी पेंशन की राशि फिक्स्ड हो जाएगी. सुरक्षित निवेश और उस रकम पर मिलने वाले बढ़िया रिटर्न ने LIC को लोगों को बीच पॉपुलर बनाया है. LIC की कई स्कीमें काफी चर्चित हैं. इनमें से एक है एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan). इस स्कीम में निवेश के बाद से ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. LIC की इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एकमुश्त रकम निवेश करनी होती है. इसके बाद आपको उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी।

कौन खरीद सकता है पेंशन प्लान?

एलआईसी सरल पेंशन प्लान को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र वाले खरीद सकते हैं. इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं. पॉलिसीधारक इस पॉलिसी को शुरू होने की तारीख के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. वहीं अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है।

एक नजर में समझें खास बाते

• न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम प्लान का प्राइस 1.5 लाख रुपए.
• इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते है.
• एलआईसी की इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं है.
• आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं.
• अगर आप 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, आपको 1000 रुपए की हर महीने पेंशन आजीवन मिलती है.
• सालाना आधार पर 12,000 रुपए की पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी।

जातीय गणना में सरकार कर रही वैश्य समाज को कमजोर, कदमा भाटिया पार्क का नाम "हेमू रौनियार" रखने की मांग

मिनिमम निवेश कितना?

एलआईसी सरल पेंशन प्लान में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं. इस स्कीम में निवेश के लिए कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है. साथ ही इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी. सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं. सरल पेंशन स्कीम में जितनी आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है, उतनी ही रकम आपको पूरी जिंदगी मिलती रहेगी।

रिटायरमेंट के बाद के लिए प्लान

एक तरह से देखें, तो ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में फिट बैठती है. मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है. अगर वह रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें निवेश कर सकता है.वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकता है. LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं।

मिलते हैं दो विकल्प

LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम में आपको दो तरह के विकल्प मिलते हैं. पहला ऑप्शन डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) है. वहीं दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है। पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते हैं।

GOLD Price : अचानक सस्ता हुआ सोना, सोने की खरीदी करने वाले रेट देखकर हो जायेंगे खुश, जानिये आज कितना सस्ता मिल रहा सोना, चांदी के भी भाव जानिये

एक की मृत्यु होने पर दूसरे को मिलेगी पेंशन

डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ में जब किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है. उसके खाते में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. अगर पॉलिसीधारक जीवित रहेगा तो उसे एक समय के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है. वहीं दोनों व्यक्ति की मृत्यु के बाद जो पैसा पॉलिसी का रहता है. वह नॉमिनी (Nominee) को दे दिया जाता है.

Related Articles

close