6 जवान घायल : SSB जवानों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 जवान घायल

बेतिया। जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब जवानों को लेकर बस जा रही थी, तभी रास्ते में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। बस में बेतिया के एसएसबी जवान सवार थे। टक्कर में एसएसबी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ट्रक चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग स्थित जयमंगला पुर गांव के पास का है। यह घटना घने कोहरे के कारण हुई। इधर, घटनास्थल पर शिकारपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है।

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सभी जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से बहार निकला गया और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शिकारपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शिकारपुर पुलिस ने सभी घायल जवानों को अस्प्ताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक सभी जवान अभी खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है।

शिवराज सिंह चौहान का देवघर में दिखा चटोरा अंदाज, सड़कों पर घूम घूमकर चाट और चाय का उठाया लुत्फ

Related Articles

close