…जब एयर इंडिया विमान में नशे में धुत्त शख्स ने महिला यात्री पर किया पेशाब… पढ़िए क्या है मामला

मुंबई । एयर इंडिया विमान से एक शर्मनाक घटना सामने आई। जिसमें बिजनेस क्लास में न्यूयार्क से दिल्ली की यात्रा कर रहे 70 वर्ष की महिला पर एक नशे में धुत्त शख्स ने पेशाब कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत महिला यात्री ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को पत्र लिखकर दिया है। इसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। शिकायत में महिला ने कहा है कि केबिन क्रु मेंबर को पहले इस बात की जानकारी दी। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि नशे में धुत्त शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विमान में एयर होस्टेस आई और disinfectant छिड़ककर चली गई
महिला यात्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना में कपड़े, बैग, जूते आदि पेशाब में पूरी तरह से भीग गए। जब उन्होंने इसकी शिकायत एयर होस्टेस को की तो एयर होस्टेस आई और डिसइनफेक्टेंट छिड़ककर कर चली गई। केबिन क्रू के सदस्यों ने बाद में उन्हें एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया ताकि वे इनका इस्तेमाल कर सकें। महिला यात्री ने यह भी बताया कि घटना के बाद वो अपनी सीट पर बैठना नहीं चाहती थी। जिसके बाद उन्हें दूसरी सीट मुहैया कराई गई जहां वह तकरीबन 1 घंटे तक बैठी। 1 घंटे के बाद जब वह वापस अपने सीट पर पहुंची तो काफी दुर्गंध आ रही थी।
क्रू मेंबर ने किसी भी तरीके से सहयोग नहीं किया
पत्र में लिखा है एयरलाइंस की ओर से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित नहीं किया। क्रु मेंबर इस तरह की परेशानी से निपटने को तैयार नहीं दिखे। जिसके कारण उन्हें खासी परेशानी हुई। महिला ने ये भी बताया कि लंच के बाद लाइट स्विच ऑफ कर दी गई जिसके कुछ देर बाद नशे में धुत्त शक्श ने रात्रि में मेरे सीट के पास आया और मुझ पर पेशाब कर दिया पास। पास बैठे एक यात्री ने जब उसे वहां जाने के लिए कहा तब वहां से हटा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइटA l – 102 में हुई थी। जब विमान न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
चेयरमैन को शिकायत के बाद एक्शन में एयर इंडिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा ग्रुप के चेयरमैन को शिकायत करने के बाद एयर इंडिया एक्शन के मूड में आ गई है। पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद नो फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की गई है।एयर इंडिया ने इस शिकायत की जांच के लिए आंतरिक समिति का गठन किया है। नो फ्लाई लिस्ट की सिफारिश मंजूर होने के बाद उस शख्स पर फ्लाइट में सफर करने पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है