IPS की मौत : CM की सभा में IRB कमांडेंट की हुई मौत, सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अफसर की मौत से हड़कंप

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। मुख्यमंत्री की सभा में एक IPS अफसर की मौत हो गयी। घटना हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की बतायी जा रहा है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली में IPS साजू राम राणा (IPS Saju Ram Rana) की तैनाती थी। वह मंगलवार को धर्मशाला में सीएम की आभार रैली में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आभार रैली आयोजित की गई. रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर साजू राम राणा (IPS dies of cardiac arrest during HP CM rally) सेक्शन इंचार्ज थे.उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है. मौजूदा समय में वह जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे.
जानकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी साजू राम (SR Rana dies of cardiac arrest during CM rally) मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं. उनके दो बच्चे हैं. उनके निधन पर इलाके के लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर शोक जताया गया है।
कई जिलों में रहे SP: कई जिलों में बतौर SP तैनात रहे राणा मौजूदा समय हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे. ड्रग्स माफियों के खिलाफ भी इन्होंने स्पेशल ड्राइव चलाया था. जिसमें इन्हें काफी सफलता मिली थी. इसके अलावा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम करने के लिए भी इन्होंने बेहतर काम किया.
मंडी के धवाली पंचायत के रहने वाले थे: IPS अधिकारी साजू राम राणा मंडी के धवाली पंचायत के कूलका गांव के रहने वाले थे. पत्नी के अलावा इनके एक बेटा और एक बेटी हैं. दोनों बच्चे दिल्ली में पढ़ते हैं।
गांव में पसरा मातम
साजू राम राणा का जन्म 13 मई, 1964 को भीखमराम के घर कोहलका में हुआ था। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की इसके बाद पुलिस टेस्ट पास करने कर विभाग में सेवाएं देना शुरू किया। साजू राम राणा की पत्नी गृहिणी हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। बेटी ने एमटेक की पढ़ाई की है और बेटे ने पोस्ट ग्रेजुएट के बाद कोचिंग ले रहा है। साजू राम तेजतर्रार ऑफिसर के रूप में जाने जाते रहे हैं। उन्होंने बहुत से गुनाहगारों को सजा भी दिलवाई। इस दौरान वे कई जगह सेवारत दी हैं। आजकल वे जंगलबैरी में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आभार रैली में शामिल होने के लिए धर्मशाला गए थे। यहां पर मंगलवार दोपहर सवा दो बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया।