मशहूर एक्टर की मौत : टीवी सीरियल ‘ अनुपमा’ के एक्टर का निधन
बॉलीवुड न्यूज : एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है. मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. 59 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. परिवारवाले भी सदमे में हैं. हर तरफ सन्नाटा पसर गया है.
ऋतुराज सिंह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे. पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में अपनी कई अद्भुत भूमिकाओं से प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh Dies) का कल रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्होंने 1993 में ज़ी टीवी पर प्रसारित अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने कलर्स टीवी के धारावाहिक लाडो 2 में बलवंत चौधरी की भूमिका भी निभाई थी.
ऋतुराज सिंह के पॉपुलर शो में तोल मोल के बोल, तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा शामिल हैं. इसके अलावा ऋतुराज ने फिल्मों में भी काम किया. ऋतुराज बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता के रोल में थे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयते में भी नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी काम किया था. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी.
अरशद वारसी ने ट्वीट कर जताया दुख
ऋतुराज के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट कर दुख जताया है। अरशद ने बताया कि वो और ऋतुराज एक ही बिल्डिंग में रहते थे। एक्टर ने लिखा, ‘ऋतुराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। वो बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छे दोस्त और कमाल के एक्टर को खो दिया… आपको याद करूंगा भाई…।’