2 छात्रों की मौत: मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत, 12 घायल

दर्दनाक हादसा: बेगूसराय में शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहीं 9वीं की दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि, 12 अन्य स्टूडेंट्स घायल हो गए। इनमें 7 को बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य 5 का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर पलटने के बाद सभी डाले के नीचे दब गए थें।

घटना बखरी थाना क्षेत्र के बगरस थानसिंह मोइन के पास की है। पूजा निजी कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई थी। मृत दोनों छात्राओं की पहचान करैटांड निवासी अमरजीत कुमार की बेटी स्वीटी कुमारी (13) और शिवजी ठाकुर की बेटी सोनम कुमारी (14) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बखरी थाना क्षेत्र के बगरश के पास मोइन विशनपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था. मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मृतकों की पहचान करैटांड गांव निवासी अमरजीत कुमार की 13 वर्षीया बेटी स्वीटी कुमारी और शिवजी ठाकुर की 14 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

विधायक के ठिकाने से मिला 11 करोड़ : IT RAID में अफसरों को मिला इतना बड़ा खजाना, कि मशीनें भी नोट गिनते-गिनते थक गयी

Related Articles

close