झारखंड न्यूज: आज किसकी लगेगी लॉटरी, बसंत या सीता सोरेन किस पर शिबू सोरेन लगायेंगे मुहर, पुराने मंत्रियों पर लटकी हुई है तलवार

रांची। झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा। दोपहर बाद तीन बजे राज्यपाल मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे। राजभवन के बिरसा मंडप में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नए चेहरों को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। खबर है कि पहले चरण में 6 से 7 मंत्रियों के ही शपथ लेने की खबर है। हालांकि अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

मंत्रिमंडल विस्तार में सम्मिलित किए जानेवाले मंत्रियों का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसपर अंतिम निर्णय झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन लेंगे। वे शुक्रवार को उनसे मिलने जाएंगे। इसके बाद मंत्रियों के नाम राजभवन भेजे जाएंगे। बसंत सोरेन का शपथ लेना तय माना जा रहा है, हालांकि वो शपथ उप मुख्यमंत्री की लेंगे या फिर मंत्री पद की, इस पर जरूर सस्पेंस है। सोरेन परिवार से बसंत या सीता में से कोई एक ही मंत्री बनेगा।

हेमंत सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर तलवार लटकती दिखाई देने लगी है. सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की टिपणी नहीं की गई है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना है. सूत्रों की मानें तों रामेश्वर उरांव,और बादल पत्रलेख का पत्ता साफ होना लगभग तय माना जा रहा है. इनके स्थान पर कई नए चेहरे सामने आ सकते हैं जनमें बेरमो विधायक अनूप सिंह, भूषण बाड़ा, दीपिका पांडेय और रामचंद्र सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्री पद के लिए भूषण बाड़ा और दीपिका पांडेय का नाम लगभग तय है तो वहीं रामचंद्र सिंह या प्रदीप यादव के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

दुल्हन की हत्या : सास ने पकड़े पैर, ससुर ने सिर और पति ने चाकू से रेत दिया गला, 4 माह पहले हुई थी शादी

Related Articles

close