अबुआ आवास योजना : तीन कमरे वाले पक्का मकान निर्माण के लिए जानिए मजदूरी, शौचालय सहित कुल कितने रुपए मिलेंगे

abua aavaas yojana : teen kamare vaale pakka makaan ke lie jaanie majadooree, shauchaalay sahit kul kitane rupe milenge

रांची। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक अबुआ आवास योजना मतलब तीन कमरे वाला पक्का मकान देने की दिशा में कारवाई शुरू हो गई है। परंतु अबुआ आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुक के मन में संशय बनी हुई है कि आखिर किस मद में कितने पैसे राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। मालूम हो की ग्रामीण विकास विभाग इसकी विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है।

राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना से स्वीकृत आवास के लिए राशि के अलावा अकुशल मजदूरी व शौचालय निर्माण के लिए भी अलग से राशि दी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना से अभि षरण कर 27000 रुपये प्रत्येक इकाई निर्माण के लिए अकुशल मजदूरी के लिए प्रावधान कर दिया है, वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12000 रुपये सहयोग राशि दी जायेगी.

बता दें क राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवस विहिन एवं कच्चा घर में रहने वाले गरीब परिवारों को तीन कमरे का पक्का आवास देने के लिए 30,86,002 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 29,93,311 आवेदन का अब तक सत्यापन कर लिया गया है. इनमें 29,97,183 आवेदन की इंट्री पोर्टल में कर दी गयी है.

मालूम हो कि इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में दो लाख लाभुकों को आवास योजना स्वीकृत की गयी है. सभी जिलों में लाभुकों का चयन कर आवास निर्माण की पहली किस्त 30-30 हजार रुपये वितरित की गयी है. चार किश्तों में दो लाख रुपये दिए जाने हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने पहली किस्त में 550 करोड़ रुपये आवंटित किया है.सरकार के अनुमान से ज्यादा प्राप्त आवेदन के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख लाभुक को आवास दिया जाना है।

SIM Card खरीदने के लिए आज से बदल जायेगा नियम, खरीदना होगा मुश्किल, जानिये अब क्या करना होगा फार्मिलिटी

Related Articles

close