VIDEO- ‘जइसन सोचले-रहनी, वइसन….’ अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में हुआ बड़ा बवाल, बेकाबू भीड़ ने कुर्सियां तोड़ी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सिद्धार्थ नगर। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में खूब बवाल हुआ। यूपी के सिद्धार्थनगर में एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस के प्रोग्राम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी, जिसके बाद दर्शकों ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली. जमकर हंगामा हुआ. ऐसे में भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ा.। जिसके बाद हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट में परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं।
इसके बाद तमाम लोग उनकी फोटो लेने के लिए उतावले दिखे। हाथ हिला कर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी लोगों का अभिनंदन किया। लोगों की अपार भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर आकर मैं धन्य हो गई। अक्षरा सिंह ने भीड़ में मौजूद लोगों से तीन बार जय श्री राम का नारा लगवा कर लोगों में जोश भर दिया।
इसके बाद अक्षरा ने न बांटो राम को मेरे प्रभु श्री राम सबके हैं…गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में उन्होंने लोगो की मांग पर सारी दुनिया का हाथ मेरे सर से हटे, मां की ममता का मखान किया। गीत के दौरान अपने नृत्य से भी लोगो की मांग पर उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
हालात हुए बेकाबू इवेंट में हालात बेकाबू हुए, तो बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्टेज से अक्षरा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. हालांकि लोगों ने एक्ट्रेस की एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा. तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया।
वैसे ये पहली दफा नहीं जब अक्षरा के इवेंट में हंगामा हुआ. इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसा माहौल बन चुका है. कुछ दिन पहले भी वह पटना के एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी. इसके बाद वहां भी पुलिस को लाठीचार्ज करके मामला संभालना पड़ा था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए थे।