ब्रेकिंग: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, जेल में बिगड़ी थी तबीयत, परिजनों ने धीमा जहर देने का लगाया था आरोप..

Death of mafia don Mukhtar Ansari, his health had deteriorated in jail, family members had accused him of giving him slow poison.

Death of Mafia Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के खूंखार डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी है। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था। सूत्रों के अनुसार उसे हार्ट अटैक आया है। इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसे स्टूल सिस्टम की समस्या थी। 14 घंटे ICU में रखकर इलाज किया गया था. बता दें, मुख्तार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है।

तबीयत बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था, जहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे।

इसे भी पढ़े…..

पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जानकारी मिली है कि बैरक में मुख्तार बेहोश हो गया था और उसे स्ट्रेचर से अस्पताल लाया गया था। मुख्तार अंसारी की हालत काफी समय से नाजुक बनी हुई थी और इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

Video - जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जारी किया 4 मिनट का भावुक वीडियो, दिल्ली वालों से बोले- मेरे माता-पिता का ख्याल रखना

Related Articles

close