माधुरी दीक्षित ने एक्सल एंटरटेनमेंट की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को बताया हंसी का तड़का, स्नैपशॉट किया शेयर!

Madhuri Dixit calls Excel Entertainment’s film Madgaon Express a bit of laughter, shares snapshot!

Mumbai ।एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस, अपनी मस्ती भरी कॉमेडी और दिल को छूने वाली चार्म के साथ की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। इस मजेदार सफर का वादा करने वाली फिल्म को डेब्यूटेंट डायरेक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। बता दें कि फिल्म देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और अपने मजेदार कंटेंट और दमदार कास्ट की परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही है। ऐसे में, अब बॉलीवुड की शान द ओरिजनल धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने ने भी इस फिल्म की जानकर तारीफ की है।

माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर पूरी टीम द्वारा किए गए बेहतरीन काम की खूब तारीफ की है। फिल्म देखते समय का एक्ट्रेस ने स्नैपशॉट शेयर किया है। जिसमें वह फिल्म के विट्टी डायलॉग्स, जबरदस्त किरदार, और शानदार डायरेक्शन की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

अपने पोस्ट में माधुरी ने लिखा है, “क्या हंसी का तड़का था! @kunalkemmu और मडगांव एक्सप्रेस की पूरी टीम को बधाई। डायलॉग्स, किरदार, डायरेक्शन सब कमाल के थे! मैंने अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म देखकर बहुत अच्छा समय बिताया। बधाई @divyenndu @pratikgandhiofficial @avinashtiwary15 @norafatehi.”

https://www.instagram.com/stories/madhuridixitnene/3332389841548697214?utm_source=ig_story_item_share&igsh=MXZzd3IyMGgzMHdiaA==

“बचपन के सपने… लग गए अपने,” इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे सभी द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो पर पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा..

Related Articles

close