सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर ‘ राजा ‘ फरार, रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा को ठेंगा दिखा कुख्यात अपराधी भागा

‘Raja’ absconds by dodging the security arrangements, notorious criminal escapes after defying the security of the prisoner ward of RIMS,

Ranchi। रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक बार फिर अस्पताल से कैदी फरार हो गया है. इस बार आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांडों का आरोपी राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला रिम्स से फरार हो गया है. राजा सिंह को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. लेकिन रविवार को वह रिम्स के साथ-साथ जमशेदपुर से उसे अभिरक्षा में लाने वाले दो जवानों को भी चकमा देकर फरार हो गया.

रिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए इलाज के लिए आया कैदी फरार हो गया. रविवार को जमशेदपुर का कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. राजा सिंह को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. लेकिन रविवार को वह रिम्स के साथ-साथ जमशेदपुर से उसे अभिरक्षा में लाने वाले दो जवानों को भी चकमा देकर फरार हो गया.

अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू को जमशेदपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घाघीडीह जेल जमशेदपुर में रहने के दौरान राजा सिंह को पेट की बीमारी हुई थी, जिसके बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पहले भर्ती करवाया गया था. 22 मार्च 2024 को बेहतर इलाज के लिए राजा सिंह को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

ये बोल कांग्रेस का कर देंगे कबाड़ा...कोई रिजेक्टेड सामान, तो कोई बाजार में बिकने वाला... कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान को BJP बनाने जा रही बड़ा मुद्दा

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि जमशेदपुर से इलाज के लिए लाया गया कैदी रिम्स के ट्रामा सेंटर से फरार हो गया है. 32 वर्षीय कैदी राजा सिंह ने किसी तरह हथकड़ी से अपने हाथ को बाहर निकाल लिया और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी हथकड़ी उसके बेड से लगी हुई मिली है. फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है, उससे भी कई सुराग हाथ लगे हैं.

Related Articles

close