22 जवानों के घेरे में रहेगी सीता सोरेन: भाजपा ज्वाइन करते हुए सीता सोरेन की सुरक्षा बढ़ी, सरकार ने Z कैटेगरी की दी सुरक्षा

रांची: झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई जामा विधायक सीता सोरेन को Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैरा करायी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें ये सुविधा दी गयी है. बता दें कि इससे पहले सीता सोरेन को X कैटेगिरी में रखा गया था।

जानें किस श्रेणी में क्या सुरक्षा

जेड प्लस : कुल 58 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ (प्रत्येक राउंड में दो), दो एस्कॉर्ट, जिनमें 24 जवान, दो शिफ्ट में दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर व छह प्रशिक्षित ड्राइवर।

जेड : कुल 33 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ, 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट, दो वाचर, तीन प्रशिक्षित चालक।

वाई प्लस : कुल 11 जवान। आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ।

वाई : कुल आठ जवान। आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड व 3 पीएसओ।

एक्स : कुल 3 जवान। 3 पीएसओ।

बाबाधाम में भक्त खूब चढ़ा रहे चढ़ावा: विदेशी करेंसी, डॉलर, चांदी के सिक्के सहित बाबा के 18 दान पत्र में मिला ये खास चढ़ावा

Related Articles

close