JPSC EXAM : जेपीएससी परीक्षा केंद्र में छात्रों का हंगामा , पेपर लीक का आरोप, देखें वीडियो

चतरा : झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने को लेकर हंगामा किया. चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर पेपर लीक होने के आरोप में छात्रों ने हंगामा किया. करीब एक दर्जन छात्र परीक्षा केंद्र के प्रबंधन पर परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की.

वीडियो

बता दें कि राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. परीक्षा दो पालियों में होनी है. इस बीच चतरा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को समझाने में जुटी है.

https://twitter.com/YouthsJharkhand/status/1769251480534757587?t=JacRu9k66MdPfoVJUE5CaA&s=19

दरअसल चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए लेकिन सील पहले से खुली थी. सवाल करने पर बदतमीजी की गई.

छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.

कैप्टन शहीद: मेरा बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ, गर्व है उस पर, शहीद के पिता भी रह चुके हैं कर्नल

Related Articles

close