झारखंड के 2 राज्यसभा सांसद निर्वाचित : बिना चुनाव लड़े ही बन गये सांसद, जानिये क्यों नहीं आयी वोटिंग की बारी

रांची। JMM और BJP के दोनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गये हैं। नामांकन वापसी के आखिरी दिन दो ही प्रत्याशी के चुनाव मैदान में रहने की वजह से सरफराज अहमद और डॉ प्रदीप वर्मा का निर्वाचन निर्विरोध कर दिया गया है। वोटिंग के बगैर दोनों के हुए निर्वाचन पर पार्टी की तरफ से उन्हें बधाई दी गयी है। झारखंड विधानसभा के सचिव सैयद जावेद हैदर ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।

हालांकि चुनाव के नामांकन के पूर्व व्यवसायी हरिहर महापात्र ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्होंने नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया। इस वजह से राजनीति दलों के दोनों प्रत्याशी को चुनाव लड़े बगैर ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया। झारखंड से दो ही प्रत्याशी थे। चुनाव शेड्यूल के अनुसार आज नामांकन वापसी की तारीख थी।

आपको बता दें कि सरफराज अहमद विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से निर्वाचित हुए थे। लेकिन पार्टी के निर्देश पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उसी वक्त ये कहा गया था कि सरफराज अहमद को पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद का प्रस्ताव दिया गया है। आपको बता दें कि सरफराज 1984 में गिरिडीह से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। वो पुराने कांग्रेसी रहे हैं। 2009 में वो कांग्रेस की ही टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2019 में जब वो सीट गठबंधन के तहत झामुमो में चली गयी, तो वो झामुमो में शामिल हो गये।

वहीं भाजपा की तरफ से सांसद बने डॉ प्रदीप वर्मा पहली बार सांसद बने हैं। वो संगठन के कामों में ही लगे हुए थे। वो अभी प्रदेश महामंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वो कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मंत्री, उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री सहित कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

नवरात्र पर 300 लोगों की चली गई नौकरी: लंबे समय से कर रहे थे काम, इनके लिए तो दशहरा और दिवाली हो गई काली

Related Articles

close