20 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई: लाठी-गुलदस्ता बांटने के मामले में शिक्षा विभाग सख्त, FIR दर्ज करने के साथ-साथ सैलरी भी रोकने का आदेश

मुजफ्फरपुर । शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षकों को आवाज उठाना भारी पड़ गया है। राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर इस प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डीपीओ स्थापना परिवर्तनकारी शिक्षक संघ से जुड़े 20 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी। डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से इन शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया। वहीं 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।

इस संबंध में एक विभागीय पत्र भी शिक्षा विभाग ने जारी किया है। केके पाठक (अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग) ने शिक्षकों के किसी भी संगठन के बैनर तले या व्यक्तिगत रूप से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर पूर्व में ही रोक लगा रखी है। इसके बावजूद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटने का कार्य किया। जो शिक्षकीय चरित्र, दायित्व एवं आचरण के पूर्णतया प्रतिकूल है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के नियोजित शिक्षकों ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर नियोजित शिक्षकों के बीच लाठी और गुलदस्ता का वितरण किया था।

इन शिक्षकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
उ०म०वि० रक्सा पूर्वी, मड़वन के बंशीधर ब्रजवासी, म०वि० खरार, मीनापुर के लखनलाल निषाद,उ०म०वि० सिमरा नारायणपुर बन्दरा के जीतन सहनी, प्रा०वि० देवगन कटरा के हरिनाथ साह, शंकर कुमार, म०वि० कटरा के सुधांशु कुमार, प्रा०वि० रविन्द्र राय टोला इटहा मुरौल के मुर्तजा, समरेन्द्र कुमार, नाजीर असरार, प्रा०वि० देवगन, कटरा की ललिता कुमारी, प्रा०वि० चमरिया टोला लौतन मुरौल के देवेन्द्र राम, म०वि० मधुबनी, मीनापुर के रफी अहमद, म०वि० महदेईया, मीनापुर के श्याम कुमार, म०वि० मुसाहीं, बोचहाँ के अरविन्द कुमार,प्रा०वि० सोहिजन कन्या, कटरा के ओम प्रकाश,उ०म०वि० मंगुराहा साहेबगंज के मेराजुल हक साबरी, म०वि० मनाईन, साहेबगंज के राम सहाय, प्रा०वि० देवगन कटरा के सुनील कुमार, म०वि० सिसवारा, कटरा के मदन सहनी, म०वि० कुकुरधारी पोखरा देवगन के महावीर प्रसाद कटरा के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

झारखंड: 23 अगस्त को CM हाउस का भाजपा करेगी घेराव, अनुबंधकर्मी, बेरोजगारी भत्ता, नियुक्ति घोटाला सहित कई मुद्दों को लेकर BJP उतरेगी सड़क पर

Related Articles

close