दुल्हा के भाई समेत 4 की मौत: बारात जाने के दौरान हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दुल्हा का भाई, दोस्त सहित चार की आधे रास्ते में मौत

गया। शादी के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक सड़क हादसे में दुल्हे के भाई समेत चार लोगों की मौत हो गयी। घटना गया जिले के पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 की है। बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय मोड़ हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सभी युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी राजनंदन प्रजापत का पुत्र मोहन प्रजापत के बारात में चाकंद बाजार शामिल होने के लिए जा रहे थे।

मृतकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी 18 वर्षीय जितेंद्र पासवान, निशांत पासवान एवं दूल्हा मोहन प्रजापत का छोटा भाई रवि प्रजापत तथा सरबहदा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी पुरुषोत्तम पासवान के रूप में की गई है। पुरुषोत्तम का ससुराल सिमरा गांव में है।पुलिस के मुताबिक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के चाकंद बाजार में बारात जा रही थी।

इसमें शामिल होने मोटरसाइकिल से चार युवक शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान बेलागंज के खिजरसराय मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चारो युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं, हाइवा चालक भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच चारो शव को कब्जा में लेते हुए अन्तःपरिक्षण हेतु गया स्थित मगध मेडिकल कालेज भेज दिया।

शिक्षा सचिव काम पर लौटे, आते ही संभाला काम, सरकार ने ली चैन की सांस

Related Articles

close