…और इरफान अंसारी को आ गया गुस्सा: अखबार का विज्ञापन देखकर विधायक का पारा हो गया हाई, सरकार को कह दिया, बर्दाश्त नहीं करूंगा….
Irfan Ansari Ka CM Champai Soren Par Nishana: कांग्रेस पार्टी से तो विधायक इरफान अंसारी पहले ही नाराज चल रहे थे, अब सरकार से भी वो नाराज हो गये हैं। नाराजगी की वजह से उनकी बेइज्जती…जिसकी भड़ास उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर भी किया है। दरअसल हुआ ये है कि रविवार को जामताड़ा के बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास कार्यक्रम था। सरकार ने अखबारों में बड़े विज्ञापन दिये, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सरकार के घटक दल के साथ-साथ स्थानीय विधायक होने के बावजूद इरफान अंसारी का कहीं भी पोस्टर और विज्ञापन में नाम तक नहीं था।
ये बातें इरफान अंसारी को बहुत बुरी लगी है। लिहाजा सार्वजनिक रूप से उन्होंने इसरा विरोध जताया है। विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा है कि “मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन जिस प्रकार बीरबिंदिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के सभी अखबारों के विज्ञापन में मेरा नाम नहीं दिया गया. ये सालासर गलत है.”
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आगे लिखा है कि, जानबूझकर मुझे अपमानित किया गया है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करुंगा, मैं सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता। हमारे क्षेत्र की योजना और मेरा ही नाम नहीं है, अखबार देखकर खुद ही आकलन कर लें। क्या महागठबंधन धर्म का यही पालन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की ओर से ही शनिवार को पुल निर्माण के कार्य के शिलान्यास की जानकारी दी गई थी।
पार्टी से पहले ही नाराज हैं इरफान
आपको बता दें कि चंपाई सरकार के गठन के बाद से ही इरफान अंसारी नाराज चल रहे हैं। पार्टी की तरफ से जिन्हें मंत्री बनाया गया, उसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने मोर्चा खोल रखा था। कहा जा रहा था कि नाराज विधायकों की अगुवाई इरफान अंसारी ही कह रहे थे। हालांकि उस दौरान उन्होंने सरकार पर अपना भरोसा जताया था, लेकिन सरकार की तरफ से उद्घाटन कार्यक्रम में जिस तरह से उनकी उपेक्षा हुई है, उससे उनका पारा हाई कर दिया है।