VIDEO मंदिर में लाठीचार्ज: शिव मंदिर में जल चढ़ाने आये भक्तों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भाजपा ने कहा, ये है सरकार का अत्याचार

हैदराबाद। तेलंगाना के कोमुरावेली मंदिर में शिवभक्तों पर लाठीचार्ज हुआ है। पुलिस के लाठी भांजने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं सहित अन्य भक्तों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। यहां भक्त भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे. मामला सिद्दिपेट जिले का है. घटना के वीडियो सामने आने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया है।

Video….

इस घटना पर तेलंगाना बीजेपी के कोषाध्यक्ष शांतिकुमार ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “रेवंत रेड्डी की सरकार का हिंदुओं पर अत्याचार! तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के कोमुरावेली मंदिर में पुलिस ने निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने महिला श्रद्धालुओं को भी नहीं बख्शा. यह हिंदुओं के मौलिक अधिकारों पर हमला है. राज्य में हिंदुओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों, रेवंत रेड्डी?”

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव भक्तों पर पुलिस आक्रामक तरीके से लाठी बरसा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि अव्यवस्था के दौरान एक महिला बैरिकेट को फांदने की कोशिश कर रही है. उस पर भी पुलिसकर्मी लाठियां भांज रहे हैं।

पुलिस को पहले से जानकारी थी कि शिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ेगी। मगर, प्रशासन की तरफ से उचित व्यवस्था नहीं की गई. भक्तों की भीड़ को सही से संभालने की बजाय उन पर लाठियां चलाई गईं. इस घटना में काफी भक्त घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि कोमुरावेली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर को कोमरेली मल्लन्ना मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर सिद्दीपेट जिले के कोमुरावेल्ली गांव में एक पहाड़ी पर स्थित है, जो हैदराबाद से लगभग 85 किलोमीटर दूर है. मंदिर के देवता मल्लन्ना या मल्लिकार्जुन स्वामी हैं, जो शिव का एक रूप हैं. शिवरात्रि के दौरान यहां पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

बड़ी खबर: आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को मिलेगा 9500 और 4750 रुपए मानदेय, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, बोले, किसी से भेदभाव नहीं होगा

Related Articles

close