तबादला में संशोधन : 153 डीएसपी का हुआ स्थानांतरण पदस्थापन

रांची : झारखंड सरकार के 153 डीएसपी का मूवमेंट आर्डर जारी कर दिया है. डीजीपी के आदेश पर आईजी मानवाधिकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इनमें प्रमोशन से बने डीएसपी समेत रेगुलर डीएसपी भी शामिल है. दयानंद आजाद का लातेहार में किये गये तबादला को विलोपित करते हुए पाकुड़ में पदस्थापित किया गया है. वहीं पाकुड़ में दिलीप खलखो के तबादले को विलोपित कर जैप-10 में पदस्थापित किया गया है.

स्वास्थ्य और वन विभाग में सचिव नहीं, फाइलों का काम अटका, इन्हें मिल सकती है जिम्मेवारी

Related Articles

close