झारखंड: “हेलिकॉप्टर रखने का किराया, मोटर साइकिल के किराए से भी कम” सांसद ने कर दी चीफ सेकरेट्री-डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग…

रांची। झारखंड में चार चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। JMM ने प्रचार के लिए कई हेलीकाप्टर बुक कराये हैं। अब हेलीकाप्टर रखने के किराये को लेकर निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया है। झामुमो ने दरअसल खेलगांव के हेलीपैड को चुनाव के मद्देनजर हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए मांगा था। खेलगांव की तरफ से जो NOC झामुमो केंद्रीय महासचिव को जारी किया गया है, उसे लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल खड़ा किया। दरअसल हेलीकाप्टर की पार्किंग चार्ज के रूप में खेलगांव ने सिर्फ 100 रुपये प्रति घंटा का शुल्क लगाया है।

इसी शुल्क पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने पूछा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेलीकाप्टर रखने का किराया, तो मोटरसाइकिल रखने के किराये से भी कम है। पत्र के मुताबिक झामुमो की तरफ से 19 अप्रैल से 5 जून तक यानिक कुल 48 दिनों के लिए खेलगांव में हेलीकाप्टर की पार्किंग मांगी गयी थी। VT-DVG हेलीकाप्टर की पार्किंग की स्वीकृति देते हुए खेलगांव प्रसासन ने शुल्क के बारे में जानकारी दी है।

खेलगांव प्रशासन ने बताया है कि लैंडिंग का चार्ज 600 रुपये प्रति लैंडिंग और पार्किंग चार्ज 100 रुपये प्रति घंटा की तरफ से तय होगा। साथ ही खेलगांव के VVIP गेस्ट हाउस की दर 2000 रुपये प्रति दिन के अनुसार होगा। इस पत्र को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि..

झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेलिकॉप्टर रखने का किराया, मोटर साइकिल के किराए से भी कम है, यानि केवल 100 रुपये @ECISVEEPको अब हेलिकॉप्टर से भ्रष्टाचार का रुपये इधर-उधर हुआ कि नहीं जॉंच करना चाहिए । राष्ट्रपति शासन में चुनाव ही विकल्प है, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए

NPS TO OPS: विभाग और जीपीएफ कार्यालय के रवैए से आक्रोश में NPS कर्मी...NMOPS के बैनर तले धरना प्रदर्शन का होगा आयोजन

Related Articles

close