रिश्ता शर्मसार : जब सगी बड़ी बहन ने अपने ही नाबालिग बहन का अपहरण कर अपने जेठ से करा दी शादी, मां ने दर्ज कराया मुकदमा
rishta sharmasaar : jab sagee badee bahan ne apane hee naabaalig bahan ka apaharan kar apane jeth se kara dee shaadee, maan ne darj karaaya mukadama
गिरिडीह। दो सगी बहनों के रिश्ते अटूट होते है, जबकि समाज के बनाए नियमानुसार शादी के बाद बहनें अलग अलग घरों में चली जाती है पर आपसी प्रेम कभी खत्म नहीं होता। परंतु जिले में एक ऐसी घटना ने बहनों के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मामला झारखंड के गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के गांव का है। जिसने भी इस घटना को सुना दांतों तले अंगुली दबा ली। लोगों का खून के रिश्तों से विश्वास ही उठ सा गया। यहां एक बहन ने सगी नाबालिग बहन का अपहरण कर अपने जेठ के साथ ब्याह करा दिया।
मां ने बेटी और अन्य पर दर्ज कराया मामला
इस संबंध में चरघरा निवासी नाबालिग की मां ने बड़ी बेटी व अन्य के खिलाफ जमुआ थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। कहा कि उसकी बड़ी बेटी, जो कि बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना के एक गांव निवासी है, ने ससुराल के दो-तीन लोगों के साथ मिलकर एक साजिश के तहत उनकी 14 साल की छोटी बेटी को उसके विद्यालय से जबरन उठा लिया। किडनैप करने के बाद उसका विवाह जबरन 25 साल के जेठ के साथ गुपचुप तरीके से एक मंदिर में करवा दिया है। मां ने पुलिस से उचित कानूनी करवाई की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस
जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि आवेदन के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी फरार हैं। शीघ्र ही दोषियों को हिरासत में लिया जायेगा। यह बहुत गंभीर मामला है कि एक नाबालिग छात्रा का उसी की बहन द्वारा जबरन विवाह करवा दिया गया है।
क्या है मामला
मां ने बताया की बड़ी बेटी के जेठ का विवाह नहीं हो रहा था। बड़ी बेटी का विवाह दो साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना के एक गांव में किया था। उसकी एक डेढ़ महीने की बच्ची भी है। बड़ी बेटी के पति पांच भाई हैं और ये सभी गुजरात के सूरत में रहते हैं। तीसरे नंबर के जेठ का विवाह नहीं हुआ था। मां ने आगे बताया कि वह (आरोपी) अपने घर में सबसे बड़ी बहन है। उसकी दो बहनें और हैं। दोनों नाबालिग हैं। उसके ससुराल वालों की नजर उसकी दूसरे नंबर की बहन पर थी।
स्कूल से बहन का कर लिया अपहरण
मां के अनुसार बड़ी बेटी अपनी बच्ची के साथ कुछ दिनों से उसके साथ ही थी। शनिवार को उसके पति का फोन आया कि उसे गिरिडीह के रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में जाना है इसलिए उसे जाने दें। इस पर उसने अपनी बेटी को जाने दिया, लेकिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उसकी बच्ची को अपने पास ही रख लिया। उन्होंने उसके साथ अपनी सबसे छोटी बेटी को भी भेज दी।
ऐसे दिया शादी की घटना को अंजाम
बताया गया कि अपनी सबसे छोटी बहन को लेकर वह पहले अपनी दूसरे नंबर की बहन के स्कूल पहुंची। वहां से उसे लेकर निकल गई। वह गिरिडीह न जाकर किसी ऑटो से जमुआ पहुंची। जमुआ में उसके जेठ कुछ लोगों के साथ एक बोलेरो लेकर खड़े थे। वहां से वे लोग सरोन (बिहार) के पास किसी मंदिर में गए और गुपचुप तरीके से जबरन उसकी नाबालिग बेटी का विवाह जेठ से करवा दिया। जब स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी बेटी घर नहीं पहुंची तो मां विद्यालय पहुंची। स्कूल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसकी बेटी को बड़ी बेटी ले गई है। तब उसने फोन कर उससे बेटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसका विवाह करा दिया है। इतना कह कर उसने अपना फोन बंद कर लिया।