JMM ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट: शिबू सोरेन, CM चंपाई, कल्पना और हेमंत सहित कई नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Ranchi : झारखंड में चार चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है. नामांकन की प्रकिया शुरू हो गयी है. इस बीच जेएमएम ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।

यहां देखें लिस्ट…

  • जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को मुख्य प्रचारक बनाया गया है।
  • वहीं सीएम चंपाई सोरेन के साथ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा नलिन सोरेन, प्रो० स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैजनाथ राम, विनोद कुमार पाण्डेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनु, मिथिलेश कुमार ठाकुर, चमरा लिण्डा, योगेन्द्र महतो, अभिषेक कुमार पिंटु, नन्दकिशोर मेहता, जोबा मांझी, समीर मोहन्ती, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसन्त सोरेन, हफिजुल हसन, बेबी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भुषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगा सुसरण होरो, विकाश सिंह मुण्डा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी और हेमलाल मुर्मू को लिस्ट में शामिल किया गया है.

पैसे लेकर संसद में सवाल : निशिकांत दुबे के आरोप मामले में महुआ की मुश्किलें बढ़ी, आरोपी उद्योगपति बना सरकारी गवाह, कबूला - सांसद ने पैसे लेकर….

Related Articles

close