VIDEO-…जब मुख्यमंत्री ने किया जबरदस्त वाला डांस, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक सभा में डांस देख, लोग भी रह गये दंग, देखिये डांस का वायरल वीडियो

Himanta Biswa Sarma Dance: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये VIDEO एक सार्वजनिक सभा का है, जहां मुख्यमंत्री पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो नागांव के जुरिया का है, जहां लोकसभा चुनाव के प्रचार के मद्देनजर मुख्यमंत्री सार्वजनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता और अन्य नेताओं के साथ जमकर डांस किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम सरमा लोगों के साथ एक गाने पर थिरक रहे हैं। गाने के बोल की बात करें तो ये चुनाव प्रचार से संबंधित है. गाने में कहा जा रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार…गाना असमिया में गाया गया है. इस गाने के बोल पर लोग तालियां बजाकर प्रदेश के सीएम के ताल में ताल बैठा रहे हैं। आपको बता दें कि मतदान 3 चरण में करवाए जा रहे हैं. प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है जबकि 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होना बाकी है।

वोटों की गिनती 4 जून पूरे देश में एक साथ की जाएगी, इसके बाद ही पता चलेगा कि असम में बीजेपी का जलवा कायम रहता है या फिर उसकी सीट कम होगी। असम राज्य 78 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है। राज्य में लोकसभा की 14 सीट हैं। वहीं विधानसभा की 126 सीट हैं। राज्य में ब्रह्रमपुत्र, बराक नदियां बहती हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। यहां काजीरंगा और मानस नेशनल पार्क हैं। असम में मुख्यत: बंगाली, बोडो और असमी भाषा बोली जाती हैं। असम में 33 जिले हैं। 15 अगस्त 2015 को राज्य में पांच और नए जिले बने। यहां की राजधानी दिसपुर है। असम के वर्तमान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हैं।

परीक्षा पे चर्चा : परीक्षा को लेकर PM मोदी करेंगे बच्चों से चर्चा , 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक करा सकते हैं 12 जनवरी तक नामांकन

Related Articles

close