जवान की मौत: ट्रेन में लगी आग बुझाने के दौरान अग्निशमन यंत्र हुआ ब्लास्ट, ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत

Death of a soldier: While extinguishing the fire in the train, the fire extinguisher exploded, the soldier on duty died.

Railway news। आग बुझाने के दौरान एक जवान के मौत की खबर है। हादसा की वजह अग्निशामक यंत्र का फटना बताया जा रहा है। घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई, जहां बलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान अग्निशमन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आरा जिले के इमादपुर थाना के मोआप खुर्द मिस्की टोला निवासी विनोद कुमार दो साल से जंक्शन पर तैनात था. वह अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर यहां रहा था.

कैसे हुई घटना

सुबह 6.40 बजे वलसाड़ एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची थी. स्लीपर कोच एसआठ के शौचालय से धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हवलदार अपने साथियों के साथ S -8 बोगी के पास पहुंचे. छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट के कारण शौचालय से धुआं निकल रहा है. हालांकि बोगी से सभी यात्री उतर चुके थे. ट्रेन में रखे एक अग्निशमन यंत्र को खोल कर आग पर काबू पा लिया गया. दूसरा अग्निश्मन यंत्र खोलते ही विनोद के हाथ में ही सिलेंडर फट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

ट्रेन में लगी आग बुझाने के दौरान हुई घटना

19051 वलसाड़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र ही फट गया. जिससे हवलदार विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. हवलदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये. एफएसएल को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र कर जांच जारी है।

इस मशहूर अभिनेता की मौत की खबर निकली झूठी... अस्पताल PRO और बेटी ने दी जानकारी

Related Articles

close