चौथी कक्षा के छात्र को तालिबानी सजा: बच्चे ने रखे थे बड़े बाल, गुस्साये शिक्षक ने डंडे से मार-मारकर कर दिया लाल, सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो
ग्रेटर नोएडा। बड़े बाल रखने पर शिक्षक ने चौथी कक्षा के बच्चे को तालिबानी सजा दी है। बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। मामला ग्रेटर नोएडा के खीरी में स्थित एमसी गोपीचंद इंटर स्कूल का है। यहां चौथी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की. तालिबानी सजा देते हुए उसके सिर को अपनी जांघों के बीच दबाकर छात्र को बुरी तरह से पीटा। छात्र दक्ष की गलती यह थी कि उसके बाल बड़े थे।
उसके बालों को देखकर शिक्षक आग बबूला हो गया और डंडे से बुरी तरह से छात्र को पीटा। बच्चे ने घर पहुंचकर जब घटना के बारे में बताया, तो परिजनों का कलेजा फट गया। मामले में छात्र दक्ष के परिवार ने की सूरजपुर पुलिस से शिकायत की थी। मारपीट की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने बच्चे की पिटाई की तस्वीरें साझा की हैं।
इसमें देखा जा सकता है कि बच्चे की जांघों पर डंडे से पीटे जाने के निशान बने हुए हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कई लोगों ने @noidapolice @CP_Noida @Uppolice से मामले में कार्रवाई करने की शिकायत की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी सूरजपुर को निर्देशित किया गया है। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा के एक्स हैंडल से दूसरा पोस्ट किया गया।
इसमें बताया गया कि थाना सूरजपुर द्वारा जांच के क्रम में अभिभावकों से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारा समझौता हो गया है। अध्यापक ने माफी मांग ली है, हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। बताते चलें कि कॉलेज की स्थापना साल 1988 में सीएच गोपीचंद ने की थी. यह सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है. महाशय चंदगी राम गोपीचंद नवयुग शिक्षा समिति इस स्कूल का संचालन करती है।