बड़ा झटका : पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, जानिए अब किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

पलामू : जिले से बड़ी खबर आयी है. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के अनुसार वे बसपा के टिकट पर पलामू से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पिछले मार्च माह में उन्होंने कहा था कि झारखंड में INDIA गठबंधन के तहत पलामू सहित चतरा संसदीय क्षेत्र से राजद लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. कहा था कि धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने के मंसूबा इस चुनाव में सफल नहीं होगा. गठबंधन का चुनावी एजेंडा शोषण मुक्त समाज व लोकतंत्र को बचाने के लिए होगा.

दरअसल, कामेश्वर बैठा अपने समय में माओवादियों के टॉप कमांडर रहे हैं. वे देश के पहले नेता हैं जो माओवाद से निकलकर सांसद बने. 2009 में कामेश्वर बैठा झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू से सांसद चुने गये. हालांकि, बाद में वे राजद में शामिल हो गए. अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

शिक्षक भर्ती पर बड़ी खबर : CM हेमंत का अफसरों को निर्देश, 50 हज़ार शिक्षक पदों पर जल्द रोस्टर क्लीयरेंस करें...मॉडल स्कूल व कस्तूरबा विद्यालय में भी भर्ती के निर्देश

Related Articles

close