स्कूल है या ब्यूटी पार्लर : स्कूल में प्रिंसिपल करवा रही थी फेशियल, शिक्षक ने बनाया वीडियो तो काट डाला हाथ, Video
Is it a school or a beauty parlor: The principal was getting a facial done in the school, the teacher made a video and then cut off her hand, Video
शिक्षक समाचार। प्राइमरी स्कूलों का हाल बेहाल है. यहां कभी टीचर नशे में धुत होकर पढ़ाने आते हैं, तो कोई टीचर बच्चों से ही स्कूल की सफाई करता है. वहीं, एक प्रिंसिपल ने तो स्कूल में ही ब्यूटी पार्लर का काम पूरा करा लिया. मामला यूपी के उन्नाव का है जहां बीघापुर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत दांद मऊ के तहत आने वाले प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली महिला से ही फेशियल कराने लगीं. एक टीचर ने जब इसका वीडियो बना लिया, तो गुस्साई प्रिंसिपल ने टीचर के हाथ में काट लिया.
सजने संवरने में मशगूल शिक्षिका ने पढ़ाई छोड़ करा रही थी फेशियल
उन्नाव जिले के बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ में शिक्षा के मंदिर से ‘शिक्षिका’ का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. प्रिंसिपल संगीता सिंह शिक्षण कार्य के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थीं. सजने-संवरने में मशगूल शिक्षिका का वीडियो बनाना सहायक शिक्षिका अनम खान को महंगा पड़ गया है. सहायक शिक्षिका के वीडियो बनाने से खफा हेड मास्टर संगीता सिंह ने मारपीट कर दांतों से हाथ में काटकर उसे लहूलुहान कर दिया. पीड़िता ने बीघापुर थाना में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने मेडिकल कराकर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल (प्रधान अध्यापिका) पर केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, बच्चों को पढ़ाने के बजाय प्रिंसिपल संगीता सिंह फेशियल करा रही थीं. जिस जगह पर बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जाता है, वहां फेशियल कराया जा रहा था. इसका वीडियो बनाते देख संगीता सिंह ने पहले तो टीचर को जमकर पीटा, फिर उसके हाथ में जोर से काट लिया. अनम खान ने दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे. एक वीडियो में उसके दाएं हाथ में दांत से काटने का जख्म देखा जा सकता है.
BEO ने दिए जांच के आदेश
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने आरोपी प्रिंसिपल संगीता सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. बीघापुर पुलिस ने पीड़ित टीचर अनम खान का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
जांच के बाद होगी आवश्यक कारवाई-CO
सीओ बीघापुर माया राय ने बताया, ’18 अप्रैल को बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ की सहायक शिक्षिका अनम खान द्वारा थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है. प्रार्थी ने अपने आवेदन में बताया कि आज प्रिंसिपल विद्यालय में फेशियल करा रही थीं. मना करने पर मारपीट की. मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी