Loksabha Election: पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव कल, देखिये 19 अप्रैल को किन-किन राज्यों के किन-किन सीटों पर डाले जायेंगे वोट
Lok Sabha Election 1st Phase VOTING: लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। देशभर की 102 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है, ऐसे में हर तरफ सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी।
दूसरा चरण में 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आज यानी बुधवार को आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता प्रचार में जुटे हैं। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्योंद में मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
इन राज्यों में एक ही चरण में होंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएंगे। उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट, मेघालय की 2 लोकसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 लोकसभा सीट, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी की 1-1 लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएंगे।
100 से अधिक सीटों पर चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होंगे। इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य और केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। देश की कुल 543 सीटों पर बारी-बारी से 7 चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।
कब होंगे लोकसभा चुनाव?
• पहला चरण- 19 अप्रैल
• दूसरा चरण- 26 अप्रैल
• तीसरा चरण- 7 मई
• चौथा चरण- 13 मई
• पाचवां चरण – 20 मई
• छठा चरण- 25 मई
• सातवां चरण – 1 जून
• नतीजे- 4 जून