दो सिपाही समेत 5 घायल: ड्यूटी के लिए जा रहे कास्टेबल की बाइक टकरायी, चार की हालत नाजुक, सिपाहियों की हालत भी गंभीर

प्रतापगढ़। दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दो कांस्टेबल सहित 5 लोग घायल हो गये। घटना राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 की है, जहां छोटी सादड़ी के पास दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो कॉन्स्टेबल समेत 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की स्थिति गंभीर होने पर तीन को उदयपुर और एक को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के रहने वाले कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा और विनोद मीणा अपने घर से चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित आवरी माताजी में ड्यूटी करने जा रहे थे। सभी घायलों को उपचार के लिए छोटी सादड़ी अस्पताल लाया गया। जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।

छोटी सादड़ी थाना अधिकारी अनिल देवल ने बताया कि इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बरखेड़ा घाटी पर सामने से आ रही एक बाइक पर सवार जाखमिया निवासी भगत मेघवाल, श्यामलाल मीणा, पवन मेघवाल छोटीसादड़ी में दुकान पर काम करके अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Jharkhand : BJP विधायक के बिगड़े बोल ...' टोपी और दाढ़ी वाले मंदिर के पास दिखे तो दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे...' Video वायरल

Related Articles

close