झारखंड: शिक्षकों की औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी, शिक्षक संघों ने जतायी आपत्तियां, ये कर दी मांग
रांची। शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयीहै। हालांकि इस लिस्ट को लेकर कई तरह की आपत्तियां भी सामने आ रही है। शिक्षकों से बीईईओ के माध्यम से समय रहते आपत्ति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है। इतना ही नहीं, वर्ष 2017 के बाद ग्रेड-4 में शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दिया गया है।
जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने प्राथमिक शिक्षकों की औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी की है। इसमें गणित, सामजिक विज्ञान और विज्ञान विषय के टीचर्स हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए छह जून तक समय दिया गया है। शिक्षकों ने कहा कि इसमें त्रुटियां हैं, पहले उसमें सुधार किया जाए।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि जिस शिक्षक का नाम पहले भाषा विषय की वरीयता सूची में था, उसे सामाजिक विज्ञान में कर दिया गया है। कई शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2005 की है, लेकिन 22-12-2003 अंकित है। इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है।