खटारा पंखा भी देगा AC जैसी ठंडी हवा, इन देसी जुगाड़ से निकलेगी बर्फ जैसी हवा, अपनाये ये आसान तरीका, फ्री में हो जायेगा काम
cold air from fan Tips : रिकार्डतोड़ गरमी ने जिंदगी की मुश्किल बना दी है। पारा 45 से 50 के बीच है, ऐसे में कुलर-एसी सब फेल होता दिख राह है। जानलेवा गरमी में पंखे से भी गरम हवा निकलती है। एसी में भी ठंडी हवाएं नहीं निकलती है। पंखे से निकलने वाली गर्म हवा में सोना मुहाल हो जाता है. आप रात भर करवटें ही बदलते रह जाते हैं। ऐसे में नींद भी पूरी नहीं हो पाती है। लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं ताकि ठंडी हवा पंखे, कूलर से आ सके. अब हर घर में ऐसी की सुविधा तो होती नहीं है। हर लोगों का बजट भी अलाउ नहीं करता कि वे AC खरीद सकें। ऐसे में आप कुछ ट्रिक का इस्तेमाल कर अपने पुराने पंखे को एसी की तरह ठंडा बना सकते हैं।
गीले तौलिये से ठंडी होगी हवा
आपने अक्सर लोगों को देखा होगा गर्मी के मौसम में लोग गीली तौलिये को सिर पर डाल के रखते हैं. इससे आसपास गुजरने वाली गर्म हवा ठंडी हो जाती है. कमरे में पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए भी आप इस टेक्नीक को अपना सकते हैं. टेबल फैन लेना है और उसके आगे किसी चीज के सहारे से गीली तौलिये को लटका देना है. इसके बाद जो पंखे की हवा होगी वह एकदम एसी की हवा जैसी फील होगी.
क्रॉस वेंटिलेशन होती है फायदेमंद
अगर आपकी कमरा खिड़की के बगल से है. तो आपने नोटिस किया होगा. जब आप कमरे की खिड़की खोलते हैं. तो कमरे में थोड़ी-थोड़ी ठंडी हवा आने लगती है. दरअसल यह क्रॉस वेंटिलेशन की वजह से होता है. इसके लिए आप चाहे तो खिड़की पर छोटा सा टेबल फैन रख सकते हैं जो कमरे में हवा को सर्कुलेट करता रहेगा.
सीलिंग फैन की पोजीशन करें ठीक
अगर आपके घर में लगा हुआ सीलिंग फैन गर्म हवा दे रहा है तो समझ लीजिए उसकी पोजीशन सही नहीं है. आप गर्मी के मौसम में आपके पंखे की ब्लेड्स को ठंडी हवा देने के लिए काउंटर क्लाकवाइज घूमना चाहिए. इसके साथ ही आपको पंखे की ब्लेड को भी देखना है. कहीं उनमें से कोई ब्लेड टेढ़ी या ढीली तो नहीं है.
ये है कूलर और पंखे से ठंडी हवा पाने का देसी जुगाड़
गर्मी में तो पंखे से गर्म हवा आती है, लेकिन कई बार पंखा इतना स्लो चलता है कि सही से हवा भी नहीं लगती और आप पसीने से सराबोर हो जाते हैं. यदि आप बिना AC के ही गर्मी बिताने वाले हैं तो आप टेबल फैन में कुछ मशीन फिट करके इसे ऐसी जैसा बना सकते हैं. आजकल कई वीडियो आपको ऑनलाइन दिख जाएंगे, उनकी मदद से आप टेबल फैन की हवा को कूल बना सकते हैं.
कई बार कूलर या पंखे का कंडेंसर भी सही से काम नहीं करता है, जिससे हवा तेज नहीं निकलती है. कूलर, पंखे से हवा धीरे निकले तो आप सबसे पहले कंडेंसर चेक करें. इसके सही से काम न करने पर ही पंखा की स्पीड स्लो हो जाती है. ये मार्केट में कम दाम में मिल जाता है. इसे आप खुद भी बदल सकते हैं.
कई बार कूलर या पंखे के डैनों पर इतनी गंदगी, धूल-मिट्टी चिपक जाती है जिससे फैन स्लो हो जाता है. कुछ लोग घर की साफ-सफाई तो करते हैं लेकिन कूलर, पंखे को रेगुलर नहीं साफ करते. इससे भी गर्म हवा आने लगती है. कूलर, पंखे को साफ करते रहें ताकि हवा सही से आए.
कुछ लोग कूलर को कमरे के अंदर रख देते हैं, जिससे हवा ठंडी तो होती है लेकिन चिपचिपी लगने लगती है. आप कूलर को हमेशा खिड़की, दरवाजे या फिर घर की बालकनी, छत पर रखें जहां आपके कमरे की खिड़की खुलती हो. इससे ठंडी हवा आएगी और चिपचिपाहट भी महसूस नहीं होगी. इससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और अंदर कूलर से ठंडी हवा आएगी.
आप कूलर में बर्फ की सिल्ली डाल सकते हैं. इससे जब बर्फ पिघल कर कूलर के खस यानी घास पर जाएगा तो आपको ठंडी हवा मिलेगी. दिन और रात में आप ये उपाय जरूर आजमाएं.
पंखे की स्पीड स्लो है तो हो सकता है पंखे की ब्लेड गंदी हो गई हो. इसे गीले कपड़े से पोछ दें ताकि धूल-मिट्टी हट जाए. इससे फैन की स्पीड बढ़ जाएगी.