VIDEO-दारोगा जी अर्द्धनग्न हालत में थाने में मिले, महिलाएं देखकर छुपाने लगी मुंह, एसपी ने दिये जांच के आदेश, उध दारोगा ने…
VIRAL VIDEO : एक दरोगा का अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस चौकी के सामने हो रही भागवत कथा में दरोगा महिलाओं के सामने मर्यादा की सारी हदें पारकर अर्धनग्न हालत में बैठ गया। वह चौकी में रखी कुर्सी पर अंडर गार्मेंट में बैठ गया। शर्म से वहां कथा में बैठी महिलाएं और लड़कियां अपना मुंह फेरकर बैठने को मजबूर हो गईं। दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा दरोगा का नाम रामनिवास यादव है जो अचलगंज थाना क्षेत्र की कोल्हुआगाड़ा चौकी में तैनात है. वीडियो वायरल होने पर एसपी सिदार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.वहीं, दरोगा ने सफाई देते हुए कहा है कि चौकी में नहाने की व्यवस्था खुले में हैं, इसलिए मैं नहाने गया और फिर लाइट चली गई तो चौकी की कुर्सी पर आकर बैठ गया. किसी ने मेरा वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया.
जानकारी के अनुसार अचलगंज थाना क्षेत्र के कुल्हागड़ा चौकी परिसर के अंदर कथा भागवत का आयोजन चल रहा है। जिसमें सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंचकर शामिल होती हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक 29 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चौकी परिसर के अंदर ही चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव अंडरगारमेंट्स में बैठे दिखाई दिए। दरोगा के अर्धनग्न अवस्था में बैठने को लेकर महिलाएं शर्म के मारे मुंह मोड़ती नजर आई।