भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बीजेपी ने किया निष्कासित, पीएम मोदी की रैली के पहले पार्टी का बड़ा एक्शन

bhojapuree ektar pavan sinh ko beejepee ne kiya nishkaasit, peeem modee kee railee ke pahale paartee ka bada ekshan

ब्रेकिंग न्यूज। भोजपुरी एक्टर और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले पवन सिंह पर पार्टी ने आखिरकार कार्रवाई कर दी है.

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे पवन सिंह को भाजपा ने अपनी पार्टी से निष्कासित किया है. पवन सिंह को भेजे पत्र में प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है. अत: आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है. पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर ये कार्रवाई पार्टी कर रही है.

क्या लिखा है पत्र में

जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. उन्हें कहा गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है. आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. बुधवार (22 मई) को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है

सिपाही बनने से पहले लग गयी हथकड़ी: पुलिस परीक्षा में नकल करते चार अभ्यर्थी गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से कर रहे थे नकल

Related Articles

close