मंत्री जी का घूसकांड : 1 महीने में मंत्री आलमगीर आलम ने की अवैध कमाई 123 लाख, पढ़िए किस कंपनी से कितने मिले पैसे
mantree jee ka ghoosakaand : 1 maheene mein mantree aalamageer aalam ne kee avaidh kamaee 123 laakh, padhie kis kampanee se kitane mile paise
Ranchi। एक महीने में 123 लाख रुपये की अवैध कमाई…. जी हां, आपने सही सुना, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने एक ही महीने में 123 लाख की अवैध वसूली की है। ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं उनसे आलमगीर आलम को एक महीने में ही करोड़ों की राशि मिलने की बात का उल्लेख किया गया है.ठेकों के लिए एलओए (लेटर आफ एक्सेप्टेशन) जारी होने पर ही कमीशन मिलने की जानकारी दी गई है.
ईडी ने बताया है कि इसी साल जनवरी महीने में ही मात्र 25 छोटे-छोटे ठेकों के जरिये ही मंत्री आलमगीर आलम को 123 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिले हैं. इसका जिक्र बरामद डायरी के एक पन्ने में किया गया है. ईडी ने सभी ठेकों से प्राप्त होने वाली राशि का भी जिक्र किया है। सूत्र बताते हैं की सभी ठेकों से कमीशन की राशि फिक्स थी।
आशंका जताई जा रही है जांच के घेरे में की जांच के घेरे में वो सारी कंपनियां आएंगी जिनसे कमीशन की राशि मंत्री आलमगीर आलम को मिली है। ईडी ने ये सारे दस्तावेज मंगलवार को कोर्ट में सुपुर्द किए है। करोड़पति नौकर और घूसखोर आप्त सचिव संजीव लाल के यहां बरामद 35 करोड़ की राशि भी मंत्री आलमगीर आलम के होने का दावा किया है।
इन कंपनियों का है जिक्र
ईडी ने कोर्ट के सामने मंत्री आलमगीर आलम को किन-किन कंपनियों से कितना कमीशन मिला इसकी भी पूरी जानकारी दी है. जैसे तेजप्रताप सिंह चतरा कंपनी को 119.078 लाख के काम का आवंटन हुआ, जिसमें 3.40 लाख का कमीशन उठा, इसमें 1.53 लाख मंत्री को कमीशन मिला. इसी तरह अनूप कुमार जायसवाल को मिले टेंडर में 8.84 लाख, अफजल अंसारी धनबाद को मिले टेंडर में 2.02 लाख, मनोज कुमार सिंह के टेंडर में 3.62 लाख, भीम चंद्र सिंह के टेंडर में 2.22 लाख का कमीशन दिया गया.
इसी प्रकार अरविंद यादव गढ़वा के टेंडर में 4.14 लाख, मां कंस्ट्रक्शन को मिले टेंडर में 11.07 लाख, टुनटुन कुमार राय को मिले टेंडर में 2.52 लाख व 1.70 लाख, राजीव इंटरप्राइजेज गोड्डा को मिले टेंडर में 3.69 लाख, राजीव रंजन प्रोजेक्ट को मिले टेंडर में 2.16 लाख, जेडी एंड संस इस्ट को मिले टेंडर में 4 लाख, कर्मप्रधान टेक्नो को मिले टेंडर में 3.62 लाख, सुभाष पांडेय देवघर के टेंडर में 4.67 लाख, श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के टेंडर में 3.28 लाख की रकम बतौर कमीशन दी गयी.
वहीं कुमार एंड राय के टेंडर में 11.39 लाख, टिया कॉन टेक प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर में 6.25 लाख, एबीसी कंस्ट्रक्शन पाकुड़ के टेंडर में 15.34 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के टेंडर में 4.78 लाख, अमित कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके में 3.15 लाख, विक्की कंस्ट्रक्शन के ठेके में 1.01 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के ठेके में 5.89 लाख, यासीन कंस्ट्रक्शन के ठेके में 4.95 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.
इसी तरह अशरफ कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को 9 जनवरी को काम मिला था, जिसमें 282.177 लाख रुपये के टेंडर में 8.40 करोड़ रुपये कमीशन मिले, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को 3.78 करोड़ मिले. शिव कंस्ट्रक्शन को 891.594 के ठेकों के आवंटन में 20.50 लाख का कमीशन उठाया गया, जिसमें मंत्री को 9.22 लाख रुपये का कमीशन दिया गया. ईडी ने जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उसके अनुसार कुल 223.77 लाख रुपये की उगाही 9-19 जनवरी तक जारी इन 25 टेंडरों में की गई. जिसमें 123.20 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.