हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के खदान में बड़ा हादसा, 1875 फिट नीचे गिरी लिफ्ट, कई अधिकारी समेत 15 लोग फंसे

hindustaan kopar limited ke khadaan mein bada haadasa, 1875 phit neeche giree lipht, kaee adhikaaree samet 15 log phanse

ब्रेकिंग न्यूज। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की कोलिहान खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है. खदान की लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने के कारण हुए दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. लिफ्ट पर 13-14 लोगों के चढ़े होने की सूचना है. करीब 1875 फीट नीचे जाकर लिफ्ट के गिरने की जानकारी मिली है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी है. आसपास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया गया है. डॉक्टरों की टीम भी तैयार कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रभावित लोगों में सभी केसीसी के आला अधिकारी बताए जा रहे हैं.

राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में हुई घटना करीब 8.10 बजे शाम की है। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉरपोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी लिफ्ट में फंसे हुए हैं। खेतड़ी के कोलिहांस माइंस में करीब एक दर्जन अधिकारी और अन्य लोग थे। पुलिस प्रशासन ने सभी के सकुशल होने की पुष्टि की है। रस्सा टूटने से हादसा बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। आसपास की एंबुलेंस को भी बुलाया गया है।

हादसे की बताई ये वजह

घटना के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि मशीन पुराने हो गए थे. इस कारण यह हादसा हुआ है. कोलकाता से विजिलेंस की टीम लिफ्ट में मौजूद थी और टीम जांच करने के लिए पहुंची थी. गौरतलब है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. केसीसी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम अलर्ट मोड पर रखा गया है. आसपास के अस्पतालों से भी चिकित्सक व स्टाफ को बुलाया गया है.

झारखंड : 3 डाक्टर बर्खास्त, अधिकारियों को मिलेगा टैबलेट व लैपटॉप, कर्मचारियों के वेतन-पेंशन पर मुहर

Related Articles

close