शादीशुदा महिला से इश्क का अंजाम.. अमानवीयता से भरा मल-मुत्र खिलाया फिर जूते की माला पहना मुँह में कालिख पोथ गांव में घुमाया : The outcome of love with a married woman is full of inhumanity.
पत्नि को भगाकर ले जाने वाले युवक के साथ अमानवीयता की सारी हदे पार.. मुँह काला कर गले में जूते-चप्पलो की माला पहनाई.. जबरन मल-मूत्र खिलाया गया
बदायूं, 14 मई 2024: उत्तर प्रदेश, बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके मे ताराचंद नाम के युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। महिला के पति ने साथियो संग मिलकर युवक को पीटा। उसे जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और गंदगी खिलाने का भी आरोप लगाया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या था मामला.
दिल्ली से ताराचंद एक विवाहिता को भगा ले गया था.. दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे। महिला का पति ने हिमाचल प्रदेश से दोनों को उठा लाया और संभल में बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद उसे सडक पर लोग पीटते हुए लाये और अमनवीयता की हदे पार कर दी गई।