PM MODI LIVE: चाईबासा में पीएम मोदी सभा को कर रहे संबोधित, देखिए लाइव

चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा आज से शुरू हो रहा है। पीएम मोदी चाईबासा पहुंच गए है। यहां वो टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित कर रहे है।

यहां देखें लाइव….

प्रधानमंत्री जनसभा में सिंहभूम लोकसभा की एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

इसके बाद शाम में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। साढ़े 6 बजे के बाद भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड तक 3 घंटे रोड शो करेंगे। पीएम रात में राजभवन में ही रुकेंगे। शनिवार को पीएम पलामू और गुमला में सभा करेंगे।

जहर भईल बा हो जहर, जवानी रानी…गाने पर महिला डिप्टी मेयर ने समर्थकों संग लगाया देसी ठुमका… वायरल हो रहा ये वीडियो

Related Articles

close