Health Tips: मस्सा हो सकता है कैंसर, ना करें नजरअंदाज, प्रियंका चोपड़ा के जेठ को माथे पर था मस्सा, निकला कैंसर
Common Symptoms of Cancer: आजकल कैंसर की बीमारी सामान्य हो गयी है। कैंसर अलग-अलग तरीके से शरीर में प्रवेश कर रहा है। इन्ही कैंसर में एक है स्किन कैंसर। यूं तो स्किन पर फोड़े फुंसी की तरह कभी कभी मस्से (Warts) भी निकलते हैं और लोग इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन मस्सों को अवॉयड करना खतरनाक साबित हो रहा है। यह कैंसर का संकेत (sign of cancer ) भी हो सकता है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड के बड़े भाई केविन जोनास ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके माथे पर निकला मस्सा एक प्रकार का कैंसर था. इसे बेसल सेल कोर्सिनोमा कहा जाता है. लोगों को स्किन कैंसर के बारे में जानकारी है लेकिन बेसल सेल कोर्सिनोमा के बारे में कम ही लोगों को पता है. आइए जानते हैं मस्सा निकलने पर क्या सावधानी रखनी चाहिए और क्या है स्किन कैंसर के दस आम लक्षण.
कैसे मस्से बन सकते हैं कैंसर का कारक
बेसल सेल स्किन कैंसर बहुत ही आम रूप है। ये आपको नॉर्मल मस्से जैसे ही दिखते हैं। अगर आपकी त्वचा पर गुलाबी रंग के मस्से हैं। गुलाबी रंग के लाल धब्बा या फुंसी हैं तो ये बेसल सेल स्किन कैंसर का संकेत हो सकते हैं। अगर आपकी त्वचा पर ऐसा कुछ नजर आए तो एक बार स्किन वाले डॉक्टर से जरूर मिलें।
क्या है बेसल सेल कार्सिनोमा
बेसल सेल कार्सिनोमा एक प्रकार का स्किन कैंसर है। ये कैंसर उन जगहों पर होता है जो सूरज की किरणों से संपर्क में ज्यादा रहती हैं। ये मस्से के जैसे नजर आथे हैं। बेसल सेल त्वचा की बाहरी और थिन लेयर होती है। जब ये सेल अपना कॉपी बनाती है तो पुराने सेल्स बाहर की ओर निकल आते हैं। जब ये सेल्स डेड हो जाते हैं तो कैंसर पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।
स्किन कैंसर के सामान्य लक्षण
- त्वचा पर भूरा, नीला या काला घाव हो जाना
- त्वचा पर पपड़ीदार पैच और फोड़े फुंसी निकलना
- कई बार स्किन पर मोम जैसे निशान हो जाते हैं
- त्वचा पर कोई गांठ बनना या मस्से नजर आना
- स्किन पर गहरा घाव और उससे खून निकलना
- स्किन पर घाव ठीक होने के बाद दोबारा हो जाना
- फेस, स्कैल्प, नाक, आंखों की पलकों पर मस्से
- शरीर पर नए-नए मस्से निकलना
- शरीर पर निकले मस्सों का बढ़ना और रंग बदलना
- कई बार मस्सों से खून निकलना भी संकेत है