Health Tips: मशहूर सिंगर अलका याग्यनिक को सुनायी देना हुआ बंद, जानिये क्या है ये बीमारी, जिससे अचानक इंसान हो जाता है बहरा
Alka Yagnik Hearing Lose: अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली अलका याग्यनिक को सुनायी पड़ना बंद हो गया है। खुद सिंगर अलका याग्निक ने बताया है कि वो इन दिनों एक रेयर डिजीज से जूझ रही हैं। अलका याग्निक को अचानक हियरिंग लॉस हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के मुताबित अलका याग्निक फ्लाइट से निकली और अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है।
डॉक्टर ने बताया कि इस स्थित में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है जो साउंड को दिमाग तक पहुंचाती हैं। ऐसी स्थिति में सुनाई देना कम हो जाता और कई बार अचानक से पूरी तरह सुनाई देना बंद हो सकता है। अलका याग्निक को वायरल अटैक के बाद अचानक से सुनाई देना बंद हो गया। आइये डॉक्टर से जानते हैं क्या है ये बीमारी, किसे इसका खतरा ज्यादा रहता है और क्या एक बार हियरिंग लॉस होने के बाद इंसान दोबारा सुन सकता है?
हिम्मत जुटाकर अपने शुभचिंतकों से शेयर कर रही हूं: अलका
17 जून काे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे सभी फैंस, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए। कुछ हफ्ते पहले मैं एक फ्लाइट से उतरी तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है।
इस घटना के कई हफ्तों बाद थोड़ी हिम्मत जुटाकर अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को इस बारे में बता रही हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।’
अचानक हुई इस घटना से मैं शॉक्ड हूं’
सिंगर ने आगे लिखा, ‘मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो मुझे एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुई इस घटना ने मुझे शॉक कर दिया है।
मैं खुद इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और चाहती हूं कि इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखें।’
‘उम्मीद है जीवन फिर से पटरी पर आएगा’
पोस्ट के अंत में अलका ने लाेगों को लाउड म्यूजिक ना सुनने की और हेडफोन्स का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
सिंगर ने लिखा, ‘किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूं।
जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस नाजुक मौके पर आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के कारण
• बढ़ती उम्र
• डायबिटीज
• विटामिन बी12 की कमी
• विटामिन डी की कमी
• मेटाबॉलिक समस्याएं
• वायरल इंफेक्शन
• नसों का डैमेज होना
• लंबे समय तक हेडफोन इस्तेमाल करना
• लाउड साउंड भी कारण हो सकता है
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के लक्षण
1. सुनने में दिक्कत आना
2. दो से ज्यादा लोगों की बात समझ न आना
3. एक कान की अपेक्षा दूसरे से कम सुनाई देना
4. कानों में भनभनाहट या बजने जैसी आवाजें
5. अचानक से सुनाई देना बंद हो सकता है
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का इलाज
डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना के बाद इस तरह के मामले काफी बढ़े हैं। कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और कई बार दोनों कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है। इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही ट्रीटमेंट देते हैं। मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इसे ट्रीट किया जाता है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको कैसे और कितना डैमेज हुआ है।
अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर शेयर अपने पोस्ट में फैंस से अपील की है कि वो कम से कम हेडफोन का इस्तेमाल करें और तेज म्यूजिक से दूरी बनाकर रखें। ये दोनों कारण भी हियरिंग लॉस की बड़ी वजह हो सकती हैं। अगर आप भी हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं!