भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच यहां देखें फ्री में: IND-PAK T-20 विश्व कप आज, क्रिकेट फैंस यहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच लाइव, जानें फ्री में कहां मिलेगा देखने का मौका

India vs Pakistan in T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच आज होने वाला है। भारतीय समय के अनुसार ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। (ICC T20 World Cup 2024 Online Free Streaming) भारत पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है, जिसे क्रिकेट नहीं जानने-समझने वाला भी बड़ी दिलचस्पी से देखता है। उसे नो बॉल और एलबीडब्ल्यू भले समझ ना आये, लेकिन फिर भी उसे भारत-पाकिस्तान के मैच के नाम से ही रोमांच आने लगता है। लिहाजा लोगों में ये उत्सुकता रहती है कि वो भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आखिर कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे।

भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच भारत में कितने बजे से देख पाएंगे. (IND VS PAK, T20 World Cup 2024: Match Date, Time, How to watch T20 match)
कब होगा मैच- 9 जून
कहां होगा मैच- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
कितने बजे से- रात 8 बजे (भारत के समय के अनुसार)
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार (ऑन लाइन स्ट्रीमिंग)

Where to watch the ICC T20 World Cup 2024 across india
भारत में क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports network) पर टी20 वर्ल्ड कप एक्शन को लाइव देखा जा सकता है। देखें उन चैनल की लिस्ट जहां टी20 वर्ल्ड कप मैच लाइव देखा जा सकता है। आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच को सभी बड़े स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। डिजिटल दुनिया में क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप मैच ऑनलाइन फ्री स्ट्रीम कर सकते हैं। ICC.tv पर भी टी20 वर्ल्ड कप लाइव और फ्री (T20 WC live and free) देख पाएंगे। वर्ल्ड कप को दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों में ऑफिशियल टी20 वर्ल्ड कप ऐप में भी देखा जा सकता है।

Big ब्रेकिंग : बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, कई जिलों के DTO भी बदले

Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Select 2
Star Select 2 HD
Star Sports 1
Star Sports 1
Star Sports 3
Star Sports First
Star Sports 1 Tamil
Star Sports 1 Tamil HD
Star Sports 1 Telugu
Star Sports 1 Telugu HD
Maa Gold
Star Sports 1
Star Suvarna Plus SD

टीवी ब्रॉडकास्ट के अलावा भारतीय क्रिकटे फैंस OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी ICC T20 WC 2024 को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। बता दें कि मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार मैच को फ्री देखा जा सकता है लेकिन क्वॉलिटी 720पिक्सल तक सीमित रहेगी। बेहतर क्वॉलिटी में वीडियो स्ट्रीम करने के लिए आपको ज्यादा कीमत वाले प्लान को सब्सक्राइब करना होगा।

ICC T20 World Cup 2024 के नौवें एडिशन को यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेलें जाएंगे। पहली बार किसी आईसीसी इवेंट को यूएस में खेला जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्स ले रही हैं। 20 टीमों को कुल पांच ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 2 टीमें हैं। क्रिकेट के इस सबसे शॉर्ट फॉरमैट- टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से हो चुकी है। फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा।

Related Articles

close