झारखंड 10वीं-12वीं रिजल्ट : मैट्रिक-इंटर का परिणाम कल जारी होगा… इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

रांची। झारखंड में कल 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी किया जायेगा। झारखंड अकादमिक काउंसिल की तरफ से परिणाम जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है। मंगलवार 21 जून को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से जारी हो जायेगा।

आनलाइन परीक्षार्थी ना सिर्फ अपना परिणाम देख सकते हैं, बल्कि अपने मार्कशीट की कापी भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी जैक की अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए www.jacresults.com लागिन करें। वहीं jac.jharkhand.gov.in पर भी जाकर इसके होम पेज पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक 10वीं और 24 मार्च 25 अप्रैल के बीच इंटर की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में मैट्रिक में 3,99,010 और इंटर में 1.25 लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने को आनलाइन व्यवस्था की है।

रिजल्ट के लिए आनलाइन वेबसाइट में जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड संबमिट कर अपना रिजल्ट परीक्षार्थी देख सकते हैं।

तो झारखंड से होंगे इस बार देश के नये राष्ट्रपति.....विपक्ष बना रहा है इन्हें अपना उम्मीदवार... हजारीबाग से रहा है नाता, जानिये उनके बारे में

Related Articles

close