NEET Result 2024: नीट का रिजल्ट हुआ जारी, 13.16 लाख स्टूडेंट हुए पास, इन अभ्यर्थियों ने 720 में से पूरे 720 अंक किये हासिल, समित-देवेश बने टॉपर

NEET Result 2024: NEET result released, 13.16 lakh students passed, these candidates scored full 720 marks out of 720, Samit-Devesh became toppers

NEET UG Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने आज यानी 4 जून को NEET परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है। इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है।

NEET परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है. NEET Results 2024: डायरेक्ट लिंक

एनटीए ने नीट यूजी फाइनल आंसर-की के बाद नीट परीक्षा का परीक्षा तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है. रिपोर्ट के अनुसार समित और देवेश को नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक मिले हैं।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना: हायर स्टडी का सपना अब होगा सच, बिना गारंटर के 10 लाख तक का मिलेगा एजुकेशन लोन

हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने नीट एआईआर 1 रैंक हासिल किया है या नहीं. पिछले साल नीट यूजी में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया था. दोनों को नीट में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे।

टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. पिछले साल 11.45 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. वहीं कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था. रिपोट्स की मानें तो इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट को 720 में से 720 अंक मिले हैं. हालांकि 89 स्टूडेंट को फुल मार्क्स मिलने का भी दावा किया जा रहा है।

Related Articles

close