Budget 2024 : नीतीश-नायडू के प्रांत की लगी लॉटरी, आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़े एलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार देश का बजट पेश किया है। लोकसभा में अपने बजट भाषण के दौरान निर्मला ने कई बड़े ऐलान किए हैं। मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए आर्थिक राहत का ऐलान किया है।

बिहार को दिया बड़ा तोहफा

वित्त मंत्री ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बिहार में सड़क, बिजली और रेलवे का जाल बिछाने का ऐलान किया है। ।साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है। साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिल गई है। वहीं केंद्र सरकार गंगा नदी पर दो नए पुल भी बनाएगी और बिहार में विकास परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा, बिहार में बाढ़ आपदा के लिए 11,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की गई है।

बात दें की, सरकार ने आंध्र प्रदेश को भी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि पुनर्गठन के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश को करीब 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में राज्य की पूंजी की जरूरत को स्वीकार किया है।

मोदी ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा को थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

Related Articles

close