Ramgadh Road Accident: ब्रेक फेल ट्रेलर ने बस समेत 3 गाड़ी में मारी टक्कर, कंडक्टर समेत 7 गंभीर घायल
रामगढ़ :चुटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की घायल की सूचना है। हादसा मंगलवार की सुबह 5.30 बजे हुआ। सुबह रांची से यात्रियों को लेकर बस रामगढ़ जा रहा था। इस बीच चुटूपालू घाटी में ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया। और 3 गाड़ियों आयशर ट्रक ऑटो और को धक्का मारते हुए बस से टकरा कर रुक गया।
घटना के संबंध मेबटाया जा रहा है की रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर ने चार वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था. जिसकी वजह से चालक ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया और तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.
इसके बाद एक बस से टकराकर रूक गयी. इसकी वजह से रामगढ़ घाटी में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अवागमन बाधित होने से वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घाटी से जाम हटाने में जुटी हुई है.