किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 13 लोग सुरक्षित निकाले गए, 11 लापता
यूपी: हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिर गई जिस पर करीब 24 किसान सवार थे। इनमें 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी 11 लोगों की तलाश जारी है। हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बेगराजपुर गांव के रहने किसान शनिवार को पाली कस्बे में अपनी खीरे की फसल बेचने गये थे और रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे।