Plastic Bottles Water : सेहत के लिए है खतरनाक…प्लास्टिक बोतल में पानी पीकर बुझाते हैं अपनी प्यास…जानें क्या कहती है स्टडी

Plastic Bottles Water: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं. लगभग पूरे दुनिया में लोग प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं. प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. प्लास्टिक हमेशा से ही प्रकृति और सेहत के लिए हानिकारक रहे हैं. इससे केवल शरीर पर ही बल्कि वातावरण पर बुरा असर पड़ता है.

इसी को लेकर जर्नल माइक्रोप्लास्टिक्स में पब्लिश हुई एक स्टडी में पता चला है कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से ब्लड स्ट्रीम में माइक्रोप्लास्टिक प्रवेश कर सकते हैं जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. इससे पहले इसे दिल की बीमारी, हार्मोन इंबैलेंस और यहां तक कि कैंसर से भी जोड़ा गया है.

स्टडी में हुआ खुलासा

दरअसल, डेन्यूब प्राइवेट यूनिवर्सिटी के मेडिसिन डिपार्टमेंट द्वारा ऑस्ट्रिया में एक स्टडी की गई थी जिसे माइक्रोप्लास्टिक्स जर्नल पब्लिश किया गया. रिसर्चर की टीम ने एक ग्रुप को लिक्वीड दिया जो प्लास्टिक की बोतल में नहीं था. रिसर्च करते दौरान पता चला की उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था.

रिसर्चर की टीम ने अपनी स्टडी में लिखा, “प्लास्टिक के इस्तेमाल कमी से ब्लड प्रेशर कम हो सकता है. उनका मानना है कि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने की वजह से ब्लड स्ट्रीम में माइक्रोप्लास्टिक प्रवेश कर सकते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ावा देते हैं.

किस बोतल में पिएं पानी

हेल्थ एक्सपर्ट प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के लिए साफ मना करते हैं. ऐसे में आप स्टील या फिर किसी मेटल से बनी बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रिप या ट्रेवलिंग के दौरान प्लास्टिक की बोतल का पानी न खरीदें और प्लास्टिक के गिलासों में भी पानी का सेवन न करें. बच्चों को स्कूल के लिए कभी प्लास्टिक की बोतल में पानी न दें. प्लास्टिक की बाल्टियों की जगह आप स्टील के बर्तन यूज करें. आप चाहें तो कांच की बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

संविदा महिलाकर्मी की बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नौकरी पर बहाली के साथ-साथ 50 हजार भुगतान का भी आदेश, मातृत्व अवकाश के आवेदन पर किया था बर्खास्त

Related Articles

close