थाना प्रभारी और SI सस्पेंड : 6 वाहनों की आगजनी में रांची SSP की बड़ी कार्रवाई

रांची : बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुई थी. इस घटना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार कुमार और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. वहीं रितेश महतो को थाना प्रभारी बनाया गया है।

क्या है मामला

रांची के बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. जहां उग्रवादियों ने अवैध बालू ढुलाई में लगे 4 टूबो, 1 ट्रेक्टर और 1 जेसीबी मशीन में आगजनी की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

लेवी को लेकर दिया गया है घटना को अंजाम

लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है. लेकिन कहा जा रहा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है. इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर बालू कारोबारियों से लेवी वसूलना है.

स्कूल बंद : झारखंड में भी हिट एंड रन कानून का दिख रहा असर, जानें क्यों बना देशव्यापी आंदोलन

Related Articles

close